संदीप कुमार मिश्र: त्योहारों का देश है भारत। हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार कजरी तीज पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। कजरी तीज को ‘हरितालिका तीज’ भी कहा जाता है। इस पर्व को हमारे देश की महिलाएं बड़े ही धूमधाम से मनाती है।कजरी तीज की पूर्व संध्या पर भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की द्वितीया को रतजगा किया जाता है और भारतिय महिलायें रात में कजरी खेलने के साथ ही गीत गाती हैं और खुशियां मनाती है। मित्रों कजरी प्रतिक है हमारे जीवन के उमंग का, गीतों का और जीवन के विविध पहलु जैसे प्रेम, मिलान, विरह, सुख-दुःख का ।
कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं कई दिन पहले से ही नदी-तालाब आदि से मिट्टी लाकर उस मिट्टी से एक पिंड बनाती है और उसपर जौ के दाने बोती है।और सींचती हैं जिससे के जौ का पेड़ निकल जाएं। कजरी पर्व के दिन लड़कियां जौ के पौधे को घर के बड़े बुजुर्ग या भाई के कान पर रखकर उनसे आशीर्वाद मांगती हैं...इस पूरी प्रकिया को ‘जरई खोंसना’ कहते है। हमारे देश के ग्रामिण अंचल में ऐसे ही मनाई जाती है कजरी तीज।
कजरी के गीतों का हमारे देश के पूर्वी हिस्से में काफी प्रचलन है। भक्तिकाल के भक्त सूरदास, प्रेमधन जी आदि कवियों ने भी कजरी के मनोहर गीतों की रचना की थी।कजरी का विशेष पर्व महिलाएं सुख, सौभाग्य और पति की लम्बी उम्र के लिए रखती है।हमारे धर्म शास्त्रों व पुराणों में कहा गया है कि अखंड सुहाग के लिए इस दिन शिव-पार्वती का विशेष पूजन करना चाहिए।
व्रत विधान और पूजा विधि
इस विशेष पर्व पर महिलाएं निराहार रहती हैं और सूर्यास्त के समय स्नान करके शुद्ध एवम श्वेत वस्त्र धारण करके भगवान शिव जी एवं माता पार्वती के प्रतिमा को पूजा स्थल पर एक चौकी पर अवस्थित करती हैं और पूजा शुरु करती हैं । पूजा की शुरुआत सबसे पहले जलाभिषेक कर करना चाहिए और क्रमश: दूध या पंचामृत भगवान शिव व माता पार्वती को चढ़ाना चाहिए।इसके बाद जल चढ़ाकर भगवान की प्रतिमूर्ति को शुद्ध करना चाहिए।भगवान सदाशिव व माता पार्वती की पूजा फल, फूल, धुप, दीप आदि से भी हमें करनी चाहिए।पूजा संपन्न कर भगवान शिव की आरती व ध्यान करने चाहिए।बोलिए भगवान शिव माता पार्वती की जय।।।
To subscribe click this link –
https://www.youtube.com/channel/UCDWLdRzsReu7x0rubH8XZXg?sub_confirmation=1
If You like the video don't forget to share with others & also share your views
Google Plus : https://plus.google.com/u/0/+totalbhakti
Facebook : https://www.facebook.com/totalbhaktiportal/
Twitter : https://twitter.com/totalbhakti/
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/totalbhakti-com-78780631/
Dailymotion - http://www.dailymotion.com/totalbhakti